दिनांक 02.09.21
दिनांक 01.09.21 को मुखबीर सूचना पर राजनगाँव रोड़ मोड़ पर ग्राम घेघाँव पर मुखबिर के बताये हुए हुलिये के दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए दिखे। जिनके भागने पर फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त व्यक्तियो का नाम पता पुछते उनके द्वारा अपने नाम राहुल पिता शमशेरसिंह जाट उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सरल थाना तोसाम जिला भिवानी हरियाणा एवं सुनील कुमार पिता छोटुराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हँसावासकला थाना बड़दा जिला चरखीदादरी हरियाणा का होना बताया। उक्त व्यक्ति राहुल की तलाशी लेते उसकी पेंट मे एक लोहे की सिल्वर रंग की देशी पिस्टल जिसके बट पर काले रंग की पट्टी लगी होकर लाल रंग का स्टार बना हुआ है मय मैग्जीन के इस्तेमाली चालु हालत में किमती 25000 रुपये की खुसी हुई मिली दुसरे व्यक्ति सुनील की हमराह फोर्स की मदद से पंचान के समक्ष तलाशी लेते उसकी पेंट मे एक लोहे की सिल्वर रंग की देशी पिस्टल जिसके बट पर काले रंग की पट्टी लगी होकर लाल रंग का स्टार बना हुआ है मय मैग्जीन के इस्तेमाली चालु हालत में किमती 25000 रुपये की खुसी हुई मिली उक्त व्यक्तियो से उक्त पिस्टल को रखने के संबंध में लायसेंस का पुछते उनके द्वारा लायसेंस नही होना बताया गया। मौके से आरोपी राहुल पिता शमशेरसिंह जाट उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सरल थाना तोसाम जिला भिवानी हरियाणा एवं सुनील कुमार पिता छोटुराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हँसावासकला थाना बड़दा जिला चरखीदादरी हरियाणा को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर अपराध धारा 25(1)ए आयुध अधिनियम 1959 का कायम कर विवेचना में लिया गया ।