दि. 24.07.2021

पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे जिले मे मादक पदार्थ के अवैध कार्य कर रहे लोगो के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा था जिसके तहद थाना जुलवानिया आरोपी ब्रजेश पिता शिवशंकर पांडे उम्र 57 साल निवासी 255, 43 श्रीनगर एक्सटेंशन रोड इंदौर थाना एलआईजी नगर , एमआईजी कालोनी इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपी से 2 किलो गांजा किमती 20000 रूपये का जप्त करने मे सफलता प्राप्त कि गई ।

दिनांक 23.07.2021 को  सउनि. का.वा. प्रतापसिह जाधव मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति होंडा लिवो मोटर साईकिल नंबर MP09VM4463 से सेंधवा से ईंदोर की और प्लास्टीक की थैली मे गांजा लेकर जाने वाला है सुचना पर सउनि प्रतापसिह जाधव ,प्र.आर. 702 प्रवीण ,आर.59 सतीष पाटीदार , म.आर. 601 रानी थाना जुलवानिया  व सउनि शाकिर अली चौकी ओझर के रवाना होकर ए.बी. रोड वासवी फाटा पहुचे थोडी देर बाद ए.बी. रोड सेधवा तरफ से एक आदमी निले रंग की मोटर सायकिल क्र. एम पी 09 व्ही एम 4463 लेकर काले रंग का हेलमेट लगाकर व मोटर साईकिल की टंकी पर प्लास्टीक की थेली लेकर आता दिखाई दिया जिसे हमराही फोर्स व पंचो को दिखाया व फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबंदी कर उस आदमी को पकडा जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम ब्रजेश पिता शिवशंकर पांडे उम्र 57 साल नि. श्रीनगर एक्सटेंशन वार्ड नं. 43 मकान नं. 255 थाना एल.आई.जी. इंदौर का होना बताया  ब्रजेश  के पास मिली प्लास्टीक की थैली की तलाशी ली गयी जिसको खोलकर देखा तो 2 किलो गांजा किमती बीस हजार रूपये का होना पाया जो आरोपी ब्रजेश पिता शिवशंकर पांडे का अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दंडनीय पाया जाने से आरोपी ब्रजेश के कब्जे से मिले 2 कि.ग्रा. गांजे किमती 20000 ,एक निले रंग की होंडा लिवो मोटर सायकिल न. एम पी 09 व्ही एम 4463 किमती 50000 की 1200 रुपये नगदी एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल किमती 7000 रुपये का आरोपी ब्रजेश से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी से गाजा लाने के संबंध मे पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।