दिनांक 16.07.2021

          विगत दिनों कस्बा बड़वानी एवं आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी निरंतर हो रही थी जो पुलसि अधीक्षक श्री निमीष अग्रवाल ने वाहन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर..डी प्रजापति एवं एस.डी.ओ.पी. सुश्री रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राजेश यादव को चोरी गई मोटर सायकलो की जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गये जाने पर थाना प्रभारी टी.आई. राजेश यादव ने उनि लखनसिह बघेल ,सउनि पी.एन.यादव ,सउनि विक्रमसिंह किराडे ,आरक्षक शैलेन्द्र सिह ,आर.बलवीरसिंह ,आर.अन्तरसिंह आर जगन ,आरक्षक संदीप  की टीम गठित की जो टीम ने लगातार अज्ञात आरोपीयों व चोरी गई मोटर सायकलों की पतारसी करते हुये मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर पता करते टीम को मुखबिर सुचना मिली कि एक व्‍यक्ति मनावर जिला धार का बड़वानी से चोरी गई मोटर सायकल चोरी में शामिल है जो मुखबिर सुचना के आधार पर उक्त व्यक्ति की लगातार टीम द्वारा पतारासी करते टीम को सुचना मिली की उक्त मनावर तरफ का व्यक्ति बड़वानी तरफ आने वाला है जो उक्त टीम द्वारा बायपास रोड़ कसरावद पुल पर वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति एक ड्रीम युगा मोटर सायकल लेकर आते मिला जिससे मोटर सायकल के कागजात के संबंध में टीम द्वारा पुछताछ करने पर कभी कुछ कभी कुछ बोलने लगा जो टीम को मोटर सायकल चोरी की होने की शंका होने पर उक्त व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम गणेश पिता मानसिह जाति भील उम्र 25 साल निवासी बाकरुद थाना मनावर जिला धार का रहने वाला बताया जिसको थाने लेकर आये जिससे वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तरिके पुछताछ करते रुखमणी नगर बडवानी से मोटर सायकल चोरी की होना बताया। जिससे और भी चोरी गई मोटर सायकलो व उसके साथीयों के संबंध में पुछताछ करने पर तीन अन्य तीन नाबालिक लड़के के नाम बताये ग्राम खोजाकुंआ तह.गंधवानी तथा ग्राम कोटा थाना गंधवानी व ग्राम सातउमरी थाना गंधवानी के होना बताये तीनो नाबालिको को भी टीम व्दारा पकडकर लायी जिनसे क्रमशः आरोपी गणेश भुरीया से एक ड्रीम युगा मोटरसायकल एम पी 46 एम एस 1079 जप्त की एंव नाबालिक के घर ग्राम खोजाकुंआ से एचएफ डिलक्स मो.सा.एम.पी.46 एम.एन.1188 तथा दुसरे नाबालिक के घर ग्राम कोटा से होण्डा साईन मो.सा.एम.पी.11 एम.के.9654 तथा तीसरे नाबालिक के घर ग्राम सातउमरी से स्पेलेण्डर मो.सा.एम.पी.46 एम.डी.2870 मोटरसायकल जप्त की गई है । तथा एक अपाचे बिना नम्बर की नई मोटरसायकल भी आरोपीयो से जप्त की गई है ।