दिनांक –03.07.2021.
दिनांक 26.06.2021 की रात्री करीबन 08.30 बजे दशरथ पिता पारसिंह देवरे उम्र 40 साल निवासी ग्राम चिखली थाना सेंधवा ग्रामीण को वरला रोड़ पुल के पास 3-4 अज्ञात बदमाशों रोककर उसके पास से ग्लेमर मोटर सायकल क्रमांक MP-46 MC-2587, एक लावा कम्पनी मोबाईल, हेल्मेट, पर्स जिसमे 5000 रु, आधार कार्ड आदी सामान कुल किमती करीबन 27,000 रु लुट लिया था । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर मे अपराध क्रमांक 229/21 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना दौराने मुखबिर सूचना पर दिनांक 02.07.21 को नानसिंह पिता महागिंया टोकरे निवासी नवाड़ फल्या पलासनेर से घटना के सबंध मे पुछताछ मे बताया की आज से 4-5 दिन पूर्व मैने अपने साथी राकेश, आकाश तथा प्रवीण के साथ मिलकर वरला रोड़ पुल के पास सेंधवा मे एक व्यक्ति से मोटर सायकल, मोबाईल, हेल्मेट, पर्स छिना था । आरोपी नानसिहं पिता महागिंया टोकरे से ग्लेमर मोटर सायकल क्रमांक MP-46 MC-2587, राकेश पिता रेजड़िया टोकरे से नकदी 1500 रु व घटना मे प्रयुक्त पिकअप क्रमांक MH-04 DF-6580 तथा आकाश उर्फ आकेश पिता मगन टोकरे से 1800 रु कुल किमती करीबन 4,40,500 रु जप्त कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर अन्य सामान जप्त किया जावेगा ।
नाम आरोपी | जप्त सामग्री | किमती | रिमार्क |
राकेश पिता रेजड़िया टोकरे जाति बारेला उम्र 25 साल निवासी ग्राम बख्तरिया थाना सेंधवा ग्रामीण हाल.मु.नवाड़ फल्या ग्राम पलासनेर थाना सांगवी महाराष्ट्र | नकदी 1500 रु व घटना मे प्रयुक्त पिकअप MH-04 DF-6580 | कुल किमती करीबन 4,01,500 रु | |
नानसिंह पिता महांगिया टोकरे जाति बारेला उम्र 24 साल निवासी ग्राम बख्तरिया थाना सेंधवा ग्रामीण हाल.मु.नवाड़ फल्या ग्राम पलासनेर थाना सांगवी महाराष्ट्र | लुटी गयी ग्लेमर मोटर सायकल
MP-46 MC-2587 |
किमती करीबन 21,000 रु | |
आकाश उर्फ आकेश पिता मगन टोकरे जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी ग्राम बख्तरिया थाना सेंधवा ग्रामीण हाल.मु.नवाड़ फल्या ग्राम पलासनेर थाना सांगवी महाराष्ट्र | नकदी 1800 रु | 1800 रु | |
कुल जप्त मश्रुका | 4,40,500 रु |
फरार आरोपीः- प्रवीण निवासी झिरी जामली ।