दिनाँक 17/07/2021

पुलिस अधिक्षक श्री निमिष,अग्रवाल के द्वारा दिये गये निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, श्री आर.डा. प्रजापति एवं एस.डी.ओ.पी. सेँधवा श्री मनोहरसिह बारीया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सेँधवा ग्रामीण श्री विकास कपीस के नेत्रत्व मे पुलिस चौकी बिजासन थाना सेँधवा ग्रामीण पर 52 नग केडे (49 नग जीवीत तथा 03 नग म्रत)गौवंस को निर्दयता से बाँधकर ट्रक मे डबल पार्टेसन बनाकर वध हेतु मंदसौर तरफ से भरकर महाराष्ट्र ले जाते पकडा व जप्त कर तथा आरोपीगण – ट्रक क्रमाँक RJ-09GC-1112 का चालक 1.नबीनूर पिता मुस्ताक मुलतानी गोत फोपलिया उम्र 43 साल नि.रलायता रोड मुल्तानपुरा 2. बाबूसिह पिता शम्भूसिह जाति राजपूत उम्र 28 साल नि.दलोदा हाल पिपलियामण्डी, 3. सेकु पिता मोहम्मद मुल्तानी गोत ककरा मुस. उम्र 25 साल नि मुल्तानपुरा 4. फरियाद पिता फारूख गोत टैनी उमर 32 साल नि. मुल्तानपुरा थाना वाय.डी.नगर मंदसौर को गिरप्तार किया तता आरोपीयो के विरूध्द पुलिस थाना सेँधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमाँक 445/21 धारा – 4,6,9 गौवंस प्रति. अधि.11 घ पशु क्रुरता अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया तथा जप्त गौवंस को शास. गौशाला बढगाव मे सुरक्षार्थ व चारापानी हेतु रखा गया । तथा आरोपीयो को मान.न्यायालय पेश किया गया ।