दिनांक – 13.08.21
पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी, श्री निमिष अग्रवाल द्वारा क्षेत्र मे अवैध व नकली
शराब की बिक्री व परिवहन पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के संबंध में समय समय पर जारी निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 13.08.2021 को थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक विकास कपीस द्वारा विश्वसनिय मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम चाटली मे दो व्यक्तियो को एक पीकअप वाहन क्र एम.एच. 18 एए 2230 मे अवैध शराब परिवहन करते पकडा गया उक्त पीकअप वाहन मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछते उसने अपना नाम रमेश पिता सिलदार आर्य उम्र 41 साल व बगल मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पिता चंम्पालाल बर्डे उम्र 38 साल दोनो निवासी मोयदा थाना पानसेमल का होना बताया । उक्त दोनो व्यक्तियो को पीकअप वाहन से उतारकर उनके समक्ष उक्त पीकअप वाहन क्र एम.एच. 18 एए 2230 की तीरपाल खोलकर चेक करते उक्त पीकअप मे राँयल स्टेज डिलक्स व्हिस्की की 05 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर बिना हाँलमार्क के तथा गोवा व्हिस्की की 18 पेटी कुल 23 पेटी शराब (205.200 बल्क लीटर)बिना हाँलमार्क के होना पाया गया । आरोपी रमेश पिता सिलदार आर्य व राजेश पिता चंम्पालाल बर्डे से पुछताछ के दौरान उनके द्वारा उक्त पीकअप मे भरी अवैध शराब मोयदा के दिलीप बाधवा व उसके पुत्र गुरमीत सिंह उर्फ सीटू का होना बताया दिलीप बाधवा व उसका लडका सीटू उनके मोयदा स्थित गोडाउन पर स्परीट व केमीकल से नकली शराब बनाने का काम करते है उनका मैनेजर रमेश शिवहरे इस काम मे उनका सहयोग करता है । आरोपीयो के निशादेही से ग्राम मोयदा मे दिलीप बाधवा के निवास व गोडाउन पर दबीश देकर आरोपी दिलीप पिता लालसिंह , रमेश पिता नारायण शिवहरे , विनोद पिता जाधव को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से दो पैकेट लक्स एसेंस , प्रोपीलीन ग्लाईकाल केमीकल, 03 प्लास्टिक की केन सी.आर.डब्लू त्रिव गंधयुक्त तरल पदार्थ , 03 सफेद रंग की केन मे अमोनीयम सल्फेट , प्रोसेस फूड कलर , दो पाउस सीनथेटीक रेजीन वूलबाँड , केरमेल कँलर , 03 डब्बे लेमन येलो कलर , 07 बाँटल 01 लीटर की लाल रंग का केमिकल , एक प्लास्टिक की छब्बी , एकमेगनीफायर ग्लास , 03 प्लास्टिक के माप , 50 खाली क्वाटर, 03 बडे केन जप्त किये गए । आरोपीगणो के विरूद् थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमांक 508/2021 धारा 34(2),36,49ए भादवि पंजीबद् कर अनुसंधान में लिया गया है।
नाम गिरफतार आरोपी: 1- रमेश पिता सिलदार आर्य उम्र 41 वर्ष निवासी मोयदा थाना पानसेमल जिला बडवानी
2- राजेश पिता चंम्पालाल बर्डे उम्र 38 साल निवासी मोयदा थाना पानसेमल जिला बडवानी
- दिलीप पिता लालसिंह बाधवा, 4. रमेश पिता नारायण शिवहरे, 5. विनोद पिता हरि जाधव
मश्रुका – 23 पेटी शराब, एक पीकप वाहन, निर्माण सामग्री, मोबाईल कुल किमती
540000 /-