दिनांक 07.08.21
दिनांक 29.07.2021 को सुचनाकर्ता दिपक पिता सुभाष ठाकरे निवासी बलवाडी ने थाना हाजीर आकर सुचना किया कि दिनांक 27.07.2021 को कोई अज्ञात चोर फरियादी की मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स एमपी 46 एमके 3872 को घर के सामने से चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 215/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अज्ञात वाहन चोर व वाहन की तलाश हेतु पुलिस अधिक्षक बड़वानी, श्री निमिष अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी’ प्रजापति व एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन में तत्काल टीम का गठन किया जाकर आरोपी कमलेश उर्फ कमलिया पिता बुधा निवासी दिवानिया हाल आकुल खेडा थाना चोपडा ग्रामीण (महाराष्ट) एवं अंतिम पिता रिछा निवासी चाचरिया कोे गिरफ्तार कर आरोपी कमलेश से पुछताछ करते उसके द्वारा बलवाडी व अन्य स्थानो से मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया एवं अन्य आरोपी ग्यारसीलाल पिता डेबरिया निवासी खुरमाबाद को चोरी की गई मोटर साईकिले बेचने हेतु बताने पर आरोपी ग्यारसीलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ग्यारसीलाल से मोटर साईकिले जप्त कर एक मोटर साईकिल देवीसिंग पिता रतनसिंग बारेला निवासी डेहरी फल्या ग्राम चाचरिया को बेचना बताने पर देवीसिंग को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गई। उक्त अपराध में अब तक 05 मोटर साईकिले जप्त कर आरोपियो को जेल भेजा गया। अन्य आरोपी व मोटर साईकिल की तलाश जारी हैं।