दिनाँक 31/07/2021           

मुखबिर सूचना पर तनमन उर्फ बिट्टु पिता धरमसिंह जुनेजा जाति सिकलीकर उम्र 35 साल निवासी उमर्टी थाना वरला को थाना सेंधवा ग्रामीण के अपराध क्रमांक 101/20, 102/20,106/20 धारा 25(1),27 आम्स एक्ट मे हिकमतमली से पुछताछ करते जूर्म स्वीकार किया तथा बताया कि मे अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपनी बहन सुमनकोर निवासी गंधवानी के यहां फरारी काट रहा था। आरोपी व्दारा जूर्म स्वीकार करने पर उपस्थित पंचानो के समक्ष तनमन उर्फ बिट्टु को 12/30 थाने के अपराध क्रमांक 101/20 धारा 25,27 आम्स अक्ट मे विधिवत गिरफ्तार किया व गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दी । बलवाडी बस स्टेण्ड पर काफी मात्रा मे भीड होने से आरोपी तनमन उर्फ बिट्टु से पुछताछ सम्भव न होने से थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण मय फोर्स के आरोपी बिट्टु को लेकर थाना सेंधवा ग्रामीण लेकर आये। जहां पर आरोपी तनमन उर्फ बिट्टु थाने के अन्य अपराध क्रमांक 102/20 106/20 धारा 25(1) 27 आम्स एक्ट मे भी फरार था जिसके विरूध न्यायालय मे धारा 299 जा.पौ. के तहत चालान पेश किया गया है। आरोपी तनमन उर्फ बिट्टु थाना सेंधवा ग्रामीण पर दर्ज अपराधो में माह फरवरी 2020 से फरार चल रहा था, आरोपी तनमन थाना नागलवाडी के अप0क्र0 33/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, 34/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, अप0क्र0 32/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, 35/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के मामलों का स्थाई वारंटी होकर पुलिस को काफी समय से तलाश थी। ‍जिस पर पुलिस अधीक्षक  जिला बडवानी द्वारा आरोपी तनमन की ‍गिरफतारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषीत किया गया है। आरोपी तनमन की अन्य मामलों में गिर0 ली जाकर पी0आर0 पर पेश न्यायालय किया गया है, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी तनमन का एक दिवस का पी0आर0 स्वीक्रत किया गया, ‍जिसमें आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में भी विस्त़त पुछताछ की जा रही है।

नाम आरोपी: तनमन उर्फ बिट्टु पिता धरमसिंह जुनेजा जाति सिकलीकर उम्र 35 साल निवासी उमर्टी, थाना वरला

आरोपी का आपराधीक रिकार्ड:  थाना स्पेशल सेल दिल्ली के अप0क्र0 49/2013, 54/2013, 81/2014, 32/2014 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट, थाना बिजापुर ग्रामीण कर्नाटक के अप0क्र0 261/2017 धारा 25(1)ए, 25(ए) 2-बी आर्म्स एक्ट तथा अप0क्र0 301/2020 धारा 143,147,149,109,120-बी,212,324,326,307,302 आर/डब्ल्यू, 149 भादवि, 25(1)(4)(113)(ए)(6)(7) आर्म्स एक्ट,थाना जी0आर0पी0 उज्जैन के अप0क्र0 135/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना वरला के अप0क्र0 27/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अप0क्र0 56/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 3/5, थाना नागलवाडी के अप0क्र0 32/2020, 33/2020, 34/2020, 35/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, थाना सेंधवा ग्रामीण के अप0क्र0 101/20, 102/20,106/20 धारा 25(1),27 आम्स एक्ट, थाना कोतवाली बडवानी के अप0क्र0 441/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा थाना वरला के इस्त0क्र0 128/2019 धारा 107,116 (3) जा0फौ0, इस्त0क्र0 15/2014 धारा 110 जा0फौ0 दर्ज होकर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई है।