!!कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बड़वानी (म.प्र.) !!
E-mail – sp_badwani@mppolice.gov.in
……………………......………..………………..…..‘– 07290-222561Fax-07290-223344………………………………….….………………………..
क्रमांक/पुअ/बड़/ रनि/ सी0नि0/ /2021 बड़वानी, दिनांक /10/2021
// सीमित निविदा घोषणा पत्र/विज्ञप्ति //
पुलिस मुख्यालय के पत्र क्रमांक/पु0मु0/योजना/19/6 फा0न046-21/843/2021 दिनांक 19.07.2021 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में इकाई बड़वानी को प्रशासकीय मरम्मत लो0नि0 कार्य 4491-33-001-अनुरक्षण मद के अन्तर्गत जिला पुलिस लाईन बड़वानी में ब्राउनिंग कक्ष के निर्माण कार्य कराने हेतु सीमित निविदा निर्धारित प्रपत्र में आमंत्रित की जाती है । निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग /म0प्र0पु0हा0का0 के पंजीकृत ठेकेदारो से ही कराया जाना है । सिमित निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 17.10.2021 को सायं05.00बजे तक है । फर्मो द्वारा प्राप्त तकनीकी बिड दिनांक 18.10.2021 दोपहर12.00 बजे खोली जावेगी एवं कमर्शियल बिड निविदा गठित विभागीय तकनीकी/क्रय समिति के अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा फर्मो के उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष दिनांक 18.10.2021 को दोपहर 03.00 बजे खोली जावेगी ।
क्रमांक | कार्य का नाम | राशि | ठेकेदार की श्रेणी | सम्पूर्ण कार्य की अवधि | प्रदाय कार्यलयीन (एफ0ओ0आऱ0) |
01 | जिला पुलिस लाईन में ब्राउनिंग कक्ष का निर्माण | 3,11,520/- | सी/ नोन | एक माह | पुलिस अधीक्षक बड़वानी |
L
- संस्था /म0प्र0पु0हा0का0 द्वारा तैयार किये गये स्टीमेंट अनुसार कार्य कराया जाना है । जिसका स्टीमेंट जिला पुलिस लाईन कार्यालय बड़वानी द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।
- निविदा प्रस्तुत करने से पूर्व कार्य स्थल एवं प्राक्कलन का निरीक्षण कर निविदा प्रस्तुत करे, ताकि कार्य का आकलन सही तरीके से किया जाकर निविदा प्रस्तुत की जा सके ।
- यदि अपरिहार्य कारणो से निविदा खोलने के दिवस शासकीय अवकाश होता है तो अगले कार्य दिवस में कार्यवाही संपादित की जावेगी ।
- निविदा 02 सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करे । प्रथम एक लिफाफे में तकनीकी बिड़ (चाहे गये दस्तावेज) एवं द्वितीय लिफाफे में कमर्शियल बिड (दर प्रोफार्मा) जिसके ऊपर बढे अक्षऱो में सीमित निविदा अवश्य लिख कर जमा की जावे। उक्त दोनो लिफाफों को क अन्य लिफाफे में रखा जाकर सील बन्द कर निविदा क्रमांक,फर्म क नाम लिख कर पुलिस अधीक्षक बड़वानी को प्रस्तुत की जाव।
- प्रदाय अवधि का विस्तार एक ही बार किया जावेगा जो अधिकतम 07 दिवस होगी। यदि निर्धारित कार्य /सामग्री प्रदाय आदेश के भुगतान में से अप्रदायिक कार्य /सामग्री के मूल्य की 05 प्रतिशत पैनल्टी उपकरण के संपूर्ण देयक (टैक्स छोडकर) से काटी जावेगी प्रदाय अवधि विस्तार किये जाने पर 0.25 प्रतिशत प्रति सप्ताह की दर से पेनल्टी काटकर भुगतान किया जावेगा।
- निविदाकर्ता को 02 वर्ष का आयकर रिटर्न ,पैन नम्बर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन /फर्म का रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति /प्रतिष्ठान का पंजीयन क्रमांक दुकान स्थापना अधिनियम के तहत प्रमाण -पत्र संस्था को उफलब्ध कराना आवश्यक है जिससे फर्म/संस्था का दस्तावेज का अवलोकन किया जा सके।
- देयक 03 प्रतियों में पुलिस अधीक्षक बडव़ानी के नाम से भेजा जावे ।देयक की राशि का भुगतान हेतु फर्म का खाता क्रमांक बैंक का नाम, आईएफएससी कोड़ अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराया जावे ।
- विभाग द्वारा किसी प्रकार का भाड़ा एवं अन्य चार्जेस वहन नही किया जावेगा एवं किसी भी प्रकार का अग्रिम भुगतान नही किया जावेगा
- कार्य देयको का भुगतान म0प्र0शासन के जारी दिशा- निर्देश के अन्तर्गत किया जावेगा।
- सीमित निविदा प्रस्तुतकर्ता अपना निविदा प्रपत्र कार्यालय में स्वंय जमा करेगे। अन्यथा निविदा प्रपत्र सम्मिलित नही किया जावेगा ।
- निविदाकर्ता को निविदा प्राप्त होने की दशा में स्वीकृत निर्माण कार्य /सामग्री राशि का 10 प्रतिशत सुरक्षा निधि डी0डी0/एफडीआर पुलिस अधीक्षक बडव़ानी के नाम से जमा करना अनिवार्य है । सुरक्षा निधि राशि कार्य अवधि समाप्त होने के पश्चात वापस की जावेगी।
- कार्य /सामग्री की गुणवत्ता की जाँच पीडब्यूडी /म0प्र0प0हा0का0 कके अभियंता /विभाग के द्वारा गठित समिति द्वारा की जावेगी ।
- निविदा जारीकर्ता अधिकारी को बिना कारण बताये निविदा को स्वीकार करने अथवा निरस्त करने का अधिकार होगा ।
- उपरोक्त समस्त शर्तो में संशय /विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी का निर्णय अंतिम व मान्य होगा ।
पुलिस अधीक्षक
जिला बडव़ानी(म0प्र0)
// सीमित निविदा फार्म //
(निविदाकर्ता द्वारा भरा जावे)
क्रमांक | विवरण | रिमार्क |
01 | फर्म का नाम एवं पता | |
02 | ईएमडी डी0डी0 नम्बर /दिनांक /बैंक का नाम | |
03 | आयकर /पैन नम्बर | |
04 | फर्म पंजीयन /जीएसटी नम्बर | |
05 | फर्म का विवरण -निजी फर्म/लिमिटेड़ कम्पनी /प्रायवेट लिमिटेड़ /पाटर्नरशिप | |
06 | यदि निजी फर्म हे तो मालिक का नाम पता | |
02.यदि पार्टनरशिप में है तो पार्टनर का नाम एवं पता | ||
07 | फर्म के प्रतिनिधि का नाम | |
08 | फर्म द्वारा किये गये कार्यो का विवरण यदि हो |
फर्म की सील एवं प्रतिनिधि /प्रोपायटर के हस्ताक्षऱ
PRICE SHEDULE (Financial Bid)
NAME OF F,RM…………………………………………………………………………………..
ITEM DETAILS FOR WORK
S.NO. | Specification | Qty. | Total price inclusive of all levis&taxes |