राजस्व विभाग

बड़वानी जिले की स्थापना 25 मई 1998 को हुई। पुर्व में यह जिला खरगोन (पश्चिम निमाड़) जिले का एक भाग था। बड़वानी जिला मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम में स्थित है, पवित्र नर्मदा नदी इसकी उत्तरी सीमा बनाती है। जिले के दक्षिण में सतपुड़ा एवं उत्तर में विंध्याचल पर्वत श्रेणियां हैं। बडवानी का क्षेत्र फल 5427 वर्ग कि.मी. है जिले में कुल -09 तहसील, 07 विकासखण्ड, 02 नगर पालिका परिषद, 05 नगर पंचायत परिषद, 417 ग्राम पंचायत एवं कुल 597 ग्राम है ।

पुलिस विभाग

पुलिस का जिला मुख्यालय बडवानी में स्थित है। बडवानी जिले में 03 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय “बडवानी, राजपुर व सेंधवा है जिले कुल 18 पुलिस थाना व 07 पुलिस चौकियां है साथ ही जिला मुख्यालय पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल के कार्यालय भी स्थित है