श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन संवाद हेतु थाना सिलावद पुलिस द्वारा ग्राम अंबापानी में पुलिस चौपाल का किया गया आयोजन

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक(म.सु.)बड़वानी श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में उनि कविता कनेश थाना प्रभारी सिलावद व्दारा ग्राम अंबापानी में पुलिस चौपाल लगायी गई, जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें जिन्हे बालक-बालिकाओं पर किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने व डायल 100 नंबर व 108 एम्बुलेंस सेवा का कैसे उपयोग करे इस हेतु समझाईश दी गई तथा सड़क दुर्घटना संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के बारे में बताया जाकर नियमों का पालन करने हेतु बताया गया एव नाबालिगों को वाहन का उपयोग ना करने देवे एवं दो पहिया वाहन से यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहनने व चार पहिया वाहन से यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाने व समस्त दस्तावेज अपने साथ रखने हेतु बताया गया तथा सायबर संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात नंबर से कॉल आने पर बैंक संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की भी जानकारी पुछने पर किसी प्रकार की जानकारी नही देने व ओटीपी किसी को नही बताने व लाट्री या ईनाम जैसी स्कीम में पैसे जीतने संबंधित कॉल या मैसेज प्राप्त होने पर किसी भी व्यक्ति को पैसों का ट्रांसजेशन ना करे इस संबंध में जानकारी प्रदाय की गई व उपस्थित बालिकाओं को गुड़ टच व बेड टच के बारे में बताया गया । समस्त ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार का नशा नही करने व नशे व नशैली वस्तुओ से दूर रहने हेतु समझाईश दी गयी तथा समस्त ग्रामवासियों को किसी भी व्यक्ति को सर्प दंश की स्थिति में तांत्रिको विधाओ में ना उलझ कर जल्द से जल्द अस्पताल पहुचाने हेतु समझाईश दी गयी ।

पुलिस चौपाल में उनि कविता कनेश थाना प्रभारी सिलावद,थाना स्टाफ व ग्रामीण जन मौजूद रहे ।

keyboard_arrow_up
Skip to content